23 February 2022 09:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आईं बीजेपी नेत्री व राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी शक्ति पीठ के दर्शन किए। मंगलवार शाम को शक्तिपीठ पहुंची दीया कुमारी ने आचार्य तुलसी के जीवन प्रसंगों से जुड़ी चित्र दीर्घा व पुस्तकालय का अवलोकन किया। इस दौरान आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के महामंत्री हंसराज डागा व ट्रस्टी मनीष बाफना ने आचार्य तुलसी व शक्ति पीठ से जुड़ी जानकारियां दी।

प्रतिष्ठान की ओर से सांसद का स्वागत अभिनन्दन किया गया। महामंत्री डागा ने पताका पहनाकर सांसद का स्वागत किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी ने मोमेंटो भेंट किया। वहीं पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ट्रस्टी किशन लाल बैद, मनीष बाफना, भैरूं दान सेठिया, दीपक आंचलिया, अणुव्रत समिति सदस्य शिखरचंद डागा, जेठमल नाहटा व शिव बच्छ आदि ने साहित्य भेंट किया।


दीया कुमारी ने शांति प्रतिष्ठान की विजिटर बुक में अपने विचार लिखे। दीया कुमारी ने कहा कि शक्ति पीठ की यात्रा उनके लिए विशेष अवसर साबित हुई। बता दें कि दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मानसिंह की पुत्री हैं। उनके साथ भगवान श्रीराम की वंशज होने का दावा भी जुड़ा है।

इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ व राजाराम सीगड़ आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
17 September 2020 05:00 PM
