03 May 2020 01:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले गुमशुदा हुआ युवक हिमाचल प्रदेश में मिल गया है। हिमाचल के भरवाई थाना क्षेत्र में इस युवक को पंद्रह दिन पहले घूमते देखा गया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने उसे धर्मशाला में ठहराया दिया। यह धर्मशाला चिंतापूर्णी मंदिर क्षेत्र में आती है। यहां कालीचरण के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कालीचरण बार-बार बाहर निकलने की कोशिश करता है। नयाशहर थाना क्षेत्र के राणीसर बास का कालीचरण पड़िहार मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। ख़बरमंडी न्यूज़ के पास इसकी जानकारी आई तो हिमाचल पुलिस से बात कर सारी जानकारी जुटाई गई। अब नयाशहर थानाधिकारी गुरूभूपेंद्र सिंह से बात कर आगे की कार्रवाई करवाई जा रही है। वहीं बीजेपी पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने मामले में आगे आते हुए कार व चालक की व्यवस्था की है। अब पुलिस आवागमन की परमिशन लेने की प्रक्रिया करेगी। वहीं कालीचरण को लेने पुलिस का एक कांस्टेबल भी परिजनों के साथ जाएगा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
06 June 2025 10:09 PM
