15 June 2021 08:56 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने लॉक डाउन में बड़ी राहत प्रदान कर दी है। नई गाइडलाइन में विशेष अनुमतियां दी गई है।
अब खेलकूद संबंधी गतिविधियां पुनः शुरू हो जाएगी। खेल ग्राउंड में कोच के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ गतिविधियां अनुमत की गई है। सोमवार से शनिवार सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जा सकेगी। बाजारों में अब तक गैर अनुमत चल रहे पूर्णतः वातानुकूलित शॉपिंग मॉल/कॉम्प्लेक्स भी अब सोमवार से शनिवार सुबह 6 से 4 बजे तक खुलेंगे। हालांकि मंजिल के अनुसार ही प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे। प्रथम दिन बेसमेंट व प्रथम फ्लोर के एक छोड़कर एक प्रतिष्ठान खुलेंगे। अगले दिन ग्राउंड व द्वितीय फ्लोर की दुकानें एक छोड़कर एक खुलेंगी। ख़ास बात यह है कि अब रेस्टोरेंट्स व होटलों में रौनक लौटेगी। यहां सोमवार से शनिवार सुबह 9बजे से शाम 4 बजे तक बैठाकर खिलाने की सुविधा दी जा सकेगी। हालांकि बैठक क्षमता की पचास प्रतिशत टेबल ही उपयोग ली जा सकेगी। यानी एक छोड़कर एक टेबल पर ग्राहक बिठाए जा सकेंगे। होम डिलीवरी व टेक अवे की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी। वहीं होटल संचालकों को इन हाउस गेस्ट को सर्विस देना अनुमत होगा।
अब शहर में सिटी अथवा मिनी बसें सुबह 5 से शाम 5 बजे तक दौड़ेंगी। खड़े रहकर यात्रा करना अनुमत नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त सोमवार से शनिवार सुबह 6 से शाम 4 बजे तक जिम, योगा सेंटर भी खोले जा सकेंगे। पर्यटन स्थलों, कला व संस्कृति से जुड़े स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि धार्मिक स्थलों को अनुमत नहीं किया गया है। देखें गाइडलाइन
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM
16 October 2022 10:37 PM