24 May 2021 06:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन के नियम आंशिक रूप से बदल दिए गए हैं। अब बिना स्लॉट बुकिंग के भी वैक्सीनेशन का मौका मिल सकता है। हालांकि यह अधूरा सच है। पूरा सच यह है कि अब भी वैक्सीनेशन की गारंटी स्लॉट बुकिंग पर ही होगी। दरअसल, देशभर में स्लॉट बुकिंग करवाकर भी युवा वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन बच जाती है। बिना स्लॉट बुकिंग वैक्सीनेशन पर पाबंदी की वजह से यह बची हुई वैक्सीन बर्बाद हो जाती है। इसी बर्बादी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में आंशिक बदलाव किया है। इसके तहत कोविन प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन तो अनिवार्य ही रहेगा। लेकिन बिना स्लॉट बुकिंग के भी वैक्सीन लग सकती है। वैक्सीनेशन के निर्धारित समय के बाद सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अगर किसी सेंटर पर वैक्सीन बची होगी तो सिर्फ कोविन प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन से ही वैक्सीन लगा दी जाएगी।
बता दें कि अब भी स्लॉट बुकिंग जारी रहेगी। ऐसे में कन्फर्म वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करनी ही होगी, क्योंकि यह जरूरी नहीं कि आप जिस सेंटर पर वैक्सीनेशन समय के बाद पहुंचे, वहां वैक्सीन बची हुई हो।
उल्लेखनीय है कि स्लॉट बुकिंग में भी लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। वैक्सीन की कम उपलब्धता की वजह से युवा समय पर वैक्सीन नहीं करवा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्लॉट बुकिंग के बावजूद लोग वैक्सीनेशन करवाने नहीं पहुंच रहे।हालांकि राजस्थान राज्य सरकार ने अभी इस पर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा किया यह बदलाव राजस्थान में लागू होगा या नहीं, यह अभी कहां नहीं जा सकता।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
19 January 2022 07:47 PM
