07 January 2022 09:24 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दो पक्षों में किराए के विवाद को लेकर घटित हुए बीकानेर के चर्चित फायरिंग व तलवार अटैक मामले का एक मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि धोबी तलाई निवासी मोहम्मद जफार पुत्र इशान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद रफीक, टीकाराम स्वार, असगर पुत्र अख्तर अली, अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी व शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अतिरिक्त दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया।
पुलिस अब आज गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मोहम्मद जफार पुत्र इशान मोहम्मद के भाई मोहम्मद सदीक व मोहम्मद गुल सहित कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी। ये सभी फरार बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने तेजकरण गहलोत पर जानलेवा हमला किया था। घटना उस वक्त की है जब तेजकरण रेल्वे ग्राउंड से अंबेडकर सर्किल की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे 10-12 बदमाशों ने उस पर व प्रकाश सोलंकी पर हमला बोल दिया। प्रकाश भाग छूटा मगर तेजकरण पर हमलावर टूट पड़े। तलवारों से वार किए गए। जांघों पर देशी कट्टे से फायरिंग की गई। तेजकरण की जांघों पर तीन छर्रे लगे। दरअसल, यह हमला 12 दिसंबर की वारदात का बदला लेने के लिए किया गया था। 12 दिसंबर को तेजकरण व उसके साथियों ने मोहम्मद गुल को दुबई दरबार पर पीटा था। मोहम्मद गुल को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तेजकरण को इस मामले में जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में बीछवाल जेल भेजा। कुछ दिनों पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था।
दोनों पक्ष हैं किराएदार!, मालिक कोई और, अब पुलिस का पजेशन--- दरअसल जिस दुकान के किराए को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, वह दुकान सोहनकोठी के मालिकों की है। मालिकों से मिली जानकारी के अनुसार सोहन कोठी की जमीन पर कुछ किराएदारों से विवाद कोर्ट तक पहुंचा था। तेजकरण के जीजा राजेश तंवर के पिता पूनमचंद ने भी यह दुकान सोहनकोठी मालिकों से किराए पर ले रखी थी। बाद में खाली नहीं की। करीब दस साल पहले सोहनकोठी के मालिक मुकदमा जीत गए। मालिकों के अनुसार कोर्ट ने दस साल पूर्व डिक्री दे दी। आदेशानुसार वह दुकान खाली करवाने गए, मगर दुकान खाली करने की बजाय, राजेश तंवर द्वारा मोहम्मद सदीक को यह दुकान सबलेट कर दी गई। जहां सदीक ने दुबई दरबार नाम से नॉनवेज रेस्टोरेंट खोल लिया। इस पर सोहन कोठी मालिकों ने मूल किराएदार रहे पूनमचंद पर केस कर दिया। दूसरी तरफ दुबई दरबार वालों ने भी किराया नहीं दिया तो दोनों किराएदारों में विवाद शुरू हो गया। इसी को लेकर 12 दिसंबर को दुबई दरबार पर विवाद हुआ। जिसमें मोहम्मद गुल के साथ मारपीट हुई। इसी घटना के बदले के रूप में हुई फायरिंग व तलवारबाजी जैसी बड़ी वारदात के बाद बीकानेर में अशांति फैली। उल्लेखनीय है कि जफार को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी मनोज माचरा सहित श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, कोतवाली नवनीत सिंह मय टीम की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
 
           
 
          