27 June 2024 09:48 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से लापता भीनासर निवासी 15 वर्षीय गोविंद पंचारिया पुत्र महावीर पंचारिया का तीसरे दिन भी कहीं पता नहीं लगा है। गोविंद के माता पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मां अपने ह्रदय के टुकड़े के वियोग में चेतना खो चुकी है। हालात यह है कि भोजन का निवाला भी गले उतरना मुश्किल हो गया है।
परिजन बीकानेर के चप्पे चप्पे में बालक की तलाश कर रहे हैं, दर दर भटक रहे हैं। हालांकि तीसरे दिन सुबह गंगाशहर पुलिस भी कुछ हरकत में आई। पुलिस गोविंद के घर के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखने गई मगर फुटेज नहीं मिले। बताया जा रहा है कि गोविंद सोमवार सुबह 9 बजे घर से निकला था और 9 बजे से 12 बजे तक लाइट गई हुई थी, इस वजह से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले।
गंगाशहर पुलिस अगर समय रहते हरकत में आती तो शायद गोविंद अभी तक अपने माता पिता के पास होता। गोविंद के पिता महावीर पंचारिया ने बताया कि वह बुधवार शाम को भी थाने गए थे। यह मामला सामान्य नहीं है। एक परिवार का कुलदीपक गायब है। आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गोविंद सीधा बच्चा था। उसकी कहीं बैठक बाजी नहीं। क्या उसे कोई ले गया है या वह खुद कहीं किसी के साथ चला गया है, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन मामले को गंभीरता से लेना आवश्यक है।
ख़बरमंडी न्यूज़ आमजन से भी अपील करता है कि गोविंद को उसके माता पिता से मिलाने में मदद करें। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग कर गोविंद की तलाश में मदद करें। अगर आपको कहीं भी गोविंद दिखे या कोई अन्य जानकारी मिले तो गोविंद के पिता महावीर को तुरंत इन नंबरों 9928485409 पर सूचित करें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM