30 July 2021 12:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बालकों व युवाओं को बर्बाद करने वाले खतरनाक नशे के खिलाफ टिब्बी थानाधिकारी भूपसिंह सहारण ने बड़ी कार्रवाई की है। भूपसिंह ने 10ग्राम स्मैक व 210250 रूपए सहित एक युवा तस्कर को दबोचा है। तस्कर की पहचान वार्ड नंबर 19 सुरेवाला हाल ढ़ाणी ख्यालीरामवाली निवासी 19 वर्षीय बलदेव सिंह उर्फ देबू पुत्र मलकीत सिंह रायसिख के रूप में हुई है। भूपसिंह ने बताया कि आरोपी हेरोइन की पुड़िया बनाकर सीधे नशेड़ियों को बेचता है। ये युवा मोटी कमाई के लालच में तस्करी के काले धंधे में शामिल होते हैं। जानकारी के अनुसार उसने करीब 250 ग्राम स्मैक पहले बेची थी, उसी स्मैक की बिक्री राशि 210250 रूपए उसके पास थी। हालांकि आठ लाख रूपए किलो की स्मैक के छोटी छोटी पुड़िया में बेचने वाले ये तस्कर 20-25 लाख रूपए तक वसूल लेते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच तलवाड़ा थानाधिकारी नवदीप सिंह को दी गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा बॉर्डर व इधर के गांवों में नाबालिग व 20-22 उम्र के युवा नासमझी में स्मैक का नशा करने लग जाते हैं। स्मैक के नशे के प्रति आकर्षण का कारण सैक्स पावर बढ़ाने व ग़म भुलाने से जुड़ी भ्रांतियां हैं। इन कच्ची उम्र के युवाओं को लगता है कि स्मैक सैक्स पावर बढ़ाती है, इसलिए ये स्मैक का नशा करने लग जाते हैं। इसके अलावा इस उम्र में प्रेम में असफल युवा ग़म भुलाने के लिए भी ये नशा कर रहे हैं। जबकि हकीकत में स्मैक में ऐसा कोई जादू नहीं होता।
उल्लेखनीय है कि रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने अवैध नशे के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। इसी के तहत एसपी प्रीति जैन के निर्देशन में एएसपी हनुमानगढ़ जस्साराम बोस व आरपीएस दिनेश राजोरा के डायरेक्ट सुपरविजन में थानाधिकारी भूपसिंह मय टीम ने यह कार्रवाई की।
एएसआई अजीत सिंह, एएसआई किशोर सिंह, हैंड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार 316 व महिला कांस्टेबल कविता 1052 भूपसिंह की टीम में शामिल थे। दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
16 July 2025 12:25 AM
