02 June 2020 10:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुकिंग लवर्स के लिए साज-सज्जा, जयंती चोपड़ा यू ट्यूब ऑफिसियल चैनल व केनस्टार के अधिकृत विक्रेता महावीर एंटरप्राइजेज बड़ा अवसर लेकर आए हैं। आप किसी गांव में हैं या शहर में, युवक हैं या युवती कोई फर्क नहीं पड़ा है, बस इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपको कुकिंग लवर होना जरूरी है। जयंती ने बताया कि वे कुकिंग का एक आसान सा कॉन्टेस्ट 'Add Twist In Your Dish' लेकर आए हैं, जो शुरू हो चुका है और कुकिंग लवर अपना कुकिंग वीडियो भेज रहे हैं।

जयंती ने बताया कि अगर आप कुकिंग में रूचि रखते हैं तो आपको बस एक कुकिंग वीडियो बनाना है, आपकी रेसिपी लोगों को जितनी ज्यादा पसंद आएगी, जीत उतनी ही आसान होती चलेगी। ये वीडियो आपको दिए गए नंबर पर भेजना होगा, जिसे आयोजक अपने ऑफिशियल चैनल पर लगाएंगे। अगर आप भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर अपने कुकिंग टैलेंट को पंख देना चाहते हैं, तो तुरंत एक वीडियो बनाइए और भेज दीजिए। अधिक जानकारी के लिए इन 9461420489 नंबरों पर वाट्सअप करें।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
29 August 2020 11:15 AM
