01 March 2020 03:01 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
हीरो करणनाथ और विलेन गणेश ने की "ख़बरमंडी" न्यूज के रोशन बाफना से बातचीत, देखें वीडियो
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बॉलीवुड की नयी फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' की स्टार कास्ट आज बीकानेर के बसंत विहार होटल पहुंची। 'गन्स ऑफ बनारस' साउथ की फिल्म पोलावरम की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को लेकर देश-विदेश के दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीकानेर में सोमवार से यह फिल्म सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है। फिल्म में लीड एक्टर करणनाथ हैं जो कि दस साल बाद मैदान में उतरे हैं । दस साल पहले करणनाथ की फिल्म 'ये दिल आशिकाना' खूब चली। इस फिल्म के गानों "उठा ले जाऊंगा तुझे मैं डोली में" और "ये दिल आशिकाना" ने लंबे समय तक धूम मचाई थी। करणनाथ ने इस फिल्म में गुड्डू शुक्ला का किरदार निभाया है जो चर्चित हो रहा। वहीं विलेन का किरदार साउथ फिल्मों के नामी एक्टर गणेश वेंकटराम ने निभाया है। गणेश साउथ की 22 सुपरहिट फिल्मों में अपने अंदाज़ से साउथ के दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। गन्स ऑफ बनारस गणेश की पहली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं हीरोइन का किरदार नाथलिया कौर ने निभाया है। 
फिल्म की प्रॉड्यूशर सायना नाथ है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म विनोद खन्ना , शिल्पा शिरोड़कर, ज़रीना, सलीम बेग, मोहन आदि ने भी काम किया है। विनोद खन्ना की यह अंतिम फिल्म थी, इसके बाद उनकी डेथ हो गई थी। आज प्रेस वार्ता नोखा के दुर्गा सिल्वर वर्क्स  मालिक रवि सोनी ने आयोजित करवाई, जिसमें हीरो मोटर्स के अशोक धारणियां उनके सहयोगी रहे।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          