23 August 2020 11:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार को 149 कोरोना पॉजिटिव आने की बुरी ख़बर के बीच पॉजिटिव ख़बर यह है कि आज ही 2364 लोग नेगेटिव भी आए। यानी इन्हें कोरोना नहीं है। बता दें कि आज कुल 157 पॉजिटिव निकले थे, लेकिन इनमें से तीन केस नागौर के थे, वहीं पांच केस रिपीट पॉजिटिव थे। ऐसे में नये पॉजिटिव 149 थे। आज के इन 149 पॉजिटिव के साथ ही आंकड़ा चार हज़ार पार करते हुए 4032 पर पहुंच गया है। वहीं एक अच्छी ख़बर यह भी है कि 108 मरीज़ आज कोरोना मुक्त भी हुए। वहीं एक मृत्यु भी हुई। श्रीडूंगरगढ़ निवासी की मृत्यु के साथ जिले में कोरोना मृत्यु का कुल आंकड़ा 74 पर पहुंच गया। बता दें कि अब तक 3184 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव केस 774 है।
RELATED ARTICLES
13 January 2026 03:55 PM
