26 December 2021 08:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना की रिपोर्ट) गंगाशहर के ज्वैलर्स के यहां से लाखों का सोना-चांदी चुराने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने निकली गंगाशहर पुलिस ने तीन राज्यों की पुलिस का काम हल्का कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो नकबजन धर दबोचे हैं। आरोपियों की पहचान सुरजापुर, अररिया, बिहार निवासी 35 वर्षीय सदाकत पुत्र मोहम्मद व सुरजापुर, अररिया, बिहार निवासी 30 वर्षीय मौज्जम पुत्र जामीरूदीन के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश अंतर्राज्यीय मुल्जिम है। सदाकत नाम के इस बदमाश पर लूट, डकैती व चोरी के पांच मुकदमें पहले से हैं। उसके खिलाफ हैदराबाद में पचास लाख की चोरी, देहरादून में डेढ़ लाख की लूट व अररिया में दो लूट व एक डकैती का मुकदमा दर्ज है। आरोपी पचास लाख की चोरी के आरोप में फरार चल रहा था। उसे एक बार अररिया में दबोचा गया मगर वह पुलिस का हाथ छुड़ाकर नदी में कूदकर फरार हो गया। हैदराबाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वहीं आरोपी 5-6 साल पहले देहरादून के एक बिल्डर के यहां काम पर लगा था। दस दिन बाद उसने अपने मालिक से ही डेढ़ लाख रूपए लूट लिए। वारदात उस वक्त की गई, जब मालिक बैंक से पैसे लेकर आ रहा था। चोरी, लूट व डकैती का यह आरोपी बेहद शातिर है। जहां जाता है, वहीं वारदात कर देता है। वहीं उसके साथी मौज्जम का पूर्व में कोई रिकॉर्ड नहीं बताया जा रहा।
ऐसे चला चोरी से गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम- वसुंधरा नगर निवासी रामकिशन पुत्र भागीरथ सोनी की चौधरी कॉलोनी रोड़ पर कान्हा ज्वैलर्स नाम की दुकान है। परिवादी 18 की सुबह 10 बजे दुकान पहुंचा तो ताले टूटे थे, शटर हल्का खुला था। चोरी की वारदात मालूम होने पर गंगाशहर पुलिस को सूचना की गई। करीब चार लाख का सोना चांदी चोरी होने की सूचना पर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया भी पहुंचे। एफ एस एल व एम ओ बी की टीम बुलाई गई। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट उठाए गए। अन्य जांच शुरू की गई। दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा थे, इन कैमरों में चोर व चोरी की वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी में दो जने दिखे। आरोपी नकाबपोश थे। एक बाहर दरवाजे पर निगरानी रख हुआ था, वहीं दूसरा अंदर चोरी कर रहा था। आरोपी अपने साथ कुल्हाड़ी, पेचकस, आदि विभिन्न धारदार उपकरण लाए थे। उन्होंने शीशे के दरवाजे का भी ताला तोड़ा। शॉ-केस भी तोड़ डाला। आरोपी ने एंड्रॉयड फोन की टॉर्च जलाकर चोरी की।
परिवादी ने बताया कि उसकी दुकान में करीब 3-4 किलो चांदी के बर्तन व जेवरात थे। वहीं 15-20 ग्राम सोने के लॉकेट व मूर्तियां आदि थे। थानाधिकारी राणीदान उज्जवल के नेतृत्व में उनि राकेश स्वामी को जांच सौंपी गई। राकेश स्वामी मय टीम ने बिहार से आए मजदूरों, घटना स्थल के आसपास चल रही साइट्स के मजदूरों, धर्मशालाओं आदि में पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए। कुछ मजदूरों ने फुटेज की पहचान करते हुए आरोपी अररिया के होना बताया। पता चला कि आरोपी गंगाशहर में चल रहे सीवर लाइन से जुड़े काम हेतु वारदात से दस दिन पूर्व ही यहां आए थे। सीवर लाइन की ठेकेदार कंपनी के सब ठेकेदार राजकमल ने इनको काम पर रखा था। तकनीकी मदद से लोकेशन निकाली गई तो उनके अररिया की ओर जाने की पुष्टि हुई। इस पर राणीदान उज्जवल ने राकेश स्वामी मय राजाराम विश्नोई 843 व राजाराम मंडा 711 की टीम को रवाना किया। पुलिस को डर था कि आरोपियों को समय पर नहीं पकड़ा गया तो वे सारा सामान खुर्द बुर्द कर देंगे। उज्जवल ने स्वामी मय टीम को दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट पकड़ने की सलाह दी। टीम फ्लाइट पकड़कर बागडोगरा और वहां से अररिया पहुंची। अररिया पुलिस से समन्वय स्थापित कर आरोपियों को दबोचने की योजना बनाई गई। ख़बर मिली की आरोपी सदाकत सुरजापुर स्थित अपने घर पर ही है। पुलिस ने रात दो बजे घर में रेड कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया है कि सदाकत पहले से ही सजग था, उसे पुलिस के आने की आशंका थी। इसीलिए 12 बजे तक निगरानी भी रखे हुए था। वहीं मौज्जम अपने घर की बजाय चकह स्थित अपने ससुराल में छिपा था। पुलिस ने उसे ससुराल से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों को अररिया कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया। आज बीकानेर पहुंचकर स्थानीय न्यायालय से फिर चार दिन का रिमांड प्राप्त किया है।
अब की जाएगी बरामदगी: थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि आरोपी 2011 से चोरी, लूट व डकैती के अपराध में संलिप्त हैं। शातिर प्रकृति के इस बदमाश से चोरी हुई वस्तुएं बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए हैं। दोनों से वारदात में काम लिए गए पेचकस, फावड़ा, कुल्हाड़ी से लेकर सोने चांदी का सामान बरामद किया जाएगा।
ये थी चोर पुलिस के खेल में चोरों को पछाड़ने वाली टीम: एसपी योगेश यादव के निर्देशन, एएसपी शैलेन्द्र इंदोलिया व सीओ पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन में वारदात का पर्दाफाश करने वाली राणीदान उज्जवल उज्जवल के नेतृत्व वाली सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी मय टीम में एएसआई जगदीश विश्नोई, सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल राजाराम मंडा, राजाराम विश्नोई, श्रवण कुमार, विनोद व हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव शामिल थे।
वारदातें ट्रैस करने में राणीदान का रिकॉर्ड टॉप: पुलिस से मिली जानकारी के राणीदान उज्जवल ने चोरी-नकबजनी की 80 प्रतिशत वारदातों का पर्दाफाश कम समय में ही किया है। रीट परीक्षा-2021 में डीएसटी के सहयोग से परीक्षा पूर्व ही नकल गिरोह को दबोचने वाले राणीदान का नाम प्रदेशभर में गूंज चुका है। हाल ही में शिव वैली में हुई 8.40 लाख की डकैती भी उज्जवल ने अल्प समय में खोल दी थी।
RELATED ARTICLES
17 November 2021 07:41 PM