17 March 2020 10:40 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की बेटी ने आरपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। प्रियंका चोपडा अब एटीपी यानी असिस्टेंट टाउन प्लानर बन गईं हैं। हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में प्रियंका को यह सफलता मिली। जल्द ही उन्हें पदस्थापन मिलेगा। प्रियंका के पिता जतनलाल चोपड़ा पेशे से आर्किटेक्ट हैं। प्रियंका अपनी सफलता का श्रेय मां तनुलता व पिता जतनलाल चोपड़ा के आशीर्वाद व उनके द्वारा किए गए विश्वास को देती है।
RELATED ARTICLES
18 September 2020 12:01 AM
