10 April 2021 04:41 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। उपनगर गंगाशहर के अरुणोदय विद्या मंदिर में रविवार को कोरोना टीकाकरण कैंप लगेगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह कैंप ख़बरमंडी न्यूज़ व अरुणोदय विद्या मंदिर के संयुक्त सौजन्य से लगाया जा रहा है। कैंप के समन्वयक गोविंद सारस्वत ने बताया कि कैंप की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रविवार सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

कैंप की सफलता के लिए पूरी टीम प्रयास कर रही है। बता दें कि कैंप सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। ऐसे नागरिक जिनकी आयु 45 व इससे अधिक है, वे सभी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित है, ऐसे में भ्रांतियों व अफवाहों को दरकिनार कर ज़िन्दगी बचाने के इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। ख़बरमंडी न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि वैक्सीन लगवाएं व दूसरों को प्रेरित करें।
RELATED ARTICLES
31 August 2020 12:04 PM
