16 May 2021 10:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा में सीवरेज के गंदे पानी से कोरोना फैलने की आशंका लेकर बीकानेर के तीन अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। एडवोकेट विनायक चितलांगी, अनिल सोनी व रवैल भारतीय ने इस याचिका में भारत सरकार, राज्य सरकार, बीकानेर कलेक्टर, नोखा उपखंड अधिकारी व नगर पालिका को पार्टी बनाया है। अधिवक्ताओं ने बताया है कि नोखा के सीवरेज सिस्टम की निकासी खेतों में हो रही है। बड़े क्षेत्रफल में मल मूत्र वाला पानी फैला हुआ है। अधिवक्ताओं ने वैज्ञानिक आधार पर इस गंदे पानी से कोरोना फैलने की आशंका जताई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान ले चुका है। इस बीच, इस पर नियंत्रण पाने के लिए वैज्ञानिक अलग-अलग उपायों की खोज में लगे हैं। अब वैज्ञानिक कोरोना के छिपे मामलों का पता लगाने के लिए सीवरेज यानी नाले के गंदे पानी की जांच कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कोरोना वायरस महमारी का रूप ले चुका है और इसका इलाज नहीं मिल रहा है। अधिवक्ता विनायक चितलांगी, रवैल भारतीय व अनिल सोनी का कहना है कि हाल ही में हुई जांच के आधार पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने एक समीक्षा की है। जो मल के नमूनों में जीवित वायरस की उपस्थिति दिखाती है, जो COVID-19 के संभावित मल-मौखिक संचरण का सुझाव देती है। इसके साथ ही कई अध्ययनों में ऐसे रोगियों को रिकॉर्ड किया गया है जिनके श्वसन तंत्र में नोवेल कोरोना वायरस का कोई निशान नहीं है। लेकिन वायरस उनके मल और जठरांत्र संबंधी मार्ग में पाया गया। समीक्षा उन रिपोर्टों का हवाला देती है जिनमें रोगियों के गुदा स्वाब या रक्त के नमूनों में जीवित वायरस पाया गया है, जबकि उनके मौखिक स्वाब ने नकारात्मक परीक्षण किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा करने के बावजूद नियमित निगरानी में इन रोगियों को COVID-19 नकारात्मक माना जा सकता है। संक्रमित मल आसानी से अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटरों और घरेलू घरों से उत्पन्न अपशिष्ट जल को COVID-19 मामलों में दूषित कर सकता है। यह अनुपचारित सीवरेज प्राप्त करने वाले जल निकायों में वायरस की सांद्रता को बढ़ा सकता है। SARS-CoV, जो पहले रिपोर्ट किया गया था, 4 डिग्री सेल्सियस पर 14 दिनों तक और अनुपचारित सीवरेज में 40 डिग्री सेल्सियस पर केवल 2 दिनों तक जीवित रह सकता है। दुनिया भर में अनुपचारित सीवरेज में नोवेल कोरोना वायरस का भी पता चला है। चूंकि एक संक्रमित व्यक्ति 35 दिनों तक मल के नमूनों में वायरल सामग्री को बहाता है, ये अध्ययन लगभग एक महीने में स्थिति का समग्र अनुमान प्रदान कर सकते हैं। अन्य वायरल रोगों के अनुभव से पता चला है कि एक रोगज़नक़ के निशान के लिए सीवरेज की निगरानी पूरे समुदायों की प्रभावी निगरानी में सक्षम बनाती है, जिससे एक संवेदनशील संकेत मिलता है कि क्या रोगज़नक़ आबादी में मौजूद है और क्या संचरण बढ़ रहा है या घट रहा है। दुनिया भर के शोधकर्ता अब इस उम्मीद के साथ COVID-19 के लिए एक ही दृष्टिकोण अपना रहे हैं कि अपशिष्ट जल डेटा इसके प्रसार के मौजूदा उपायों को पूरक कर सकता है, कोरोना वायरस, SARS-CoV-2, अपशिष्ट जल में पहले ही पाया जा चुका है।
चूंकि नोखा में कोई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है या सीवरेज के पानी का उचित निपटान नहीं है, नोखा और नोखा तहसील में रहने वाले लोगों के जीवन को बड़ा खतरा है और यह तहसील में सीओवीआईडी -19 मामलों के फैलने का एक कारण हो सकता है। इस अपशिष्ट जल पर स्थानीय प्रशासन निकाय की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है और सीवरेज का पानी सिर्फ खेत में फैलाया गया है। इस सीवरेज के पानी की कोई उचित सीमा नहीं है, कोई भी जानवर पानी में गिर सकता है और अब पानी नोखा के रिहायशी इलाकों में फैल गया है। यहां नोखा में बहुत बड़ी मात्रा में अनुपचारित सीवरेज का पानी है और वह भी खुले में जमीन में फेंक दिया जाता है जो नोखा तहसील क्षेत्र में COVID -19 मामलों के बढ़ने का मुख्य कारण हो सकता है। कोविड-19 की इस दूसरी लहर में ना तो नगर निकाय, ना कलेक्टर या सरकार अनुपचारित सीवरेज के पानी की देखभाल कर रही है और नोखा तहसील में रहने वाली लाखों आबादी को जोखिम में डाल रही है।
RELATED ARTICLES