15 June 2021 03:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम संसाधनों के मामले में लगातार मजबूत होता जा रहा है। अस्पताल को साधन संपन्न बनाने की इसी कड़ी में अब बीकाजी ग्रुप ने बड़ा योगदान दिया है। पीबीएम के डी वार्ड को नये आईसीयू में बदल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बीकाजी के ग्रुप के द्वारा यहां 20 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। प्रत्येक बेड पर वेंटिलेटर, बाइपेप, ऑक्सीजन सप्लाई सहित समस्त प्रकार की मशीनें लगाई गई है। आईसीयू को इस तरह बनाया गया है कि अंदर केवल मरीज ही रहे, बाहर से चिकित्सा कर्मी निगरानी कर सके। इसके लिए आईसीयू के बाहर निगरानी हेतु बैठक व्यवस्था की गई है।
20 बेड का यह आईसीयू पीबीएम की मजबूती और अधिक बढ़ा देगा।
इसके अतिरिक्त यहां शौचालय आदि भी बनवाए गए हैं। पूरे वार्ड को सुसज्जित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही बुधवार को ड्यूटी पर लौटेंगे। इसके साथ ही यह आईसीयू शुरू कर दिया जाएगा।
खास बात यह है कि इस आईसीयू को 15 दिनों में तैयार किया गया है।सूत्रों का कहना है कि बीकाजी ग्रुप हर वर्ष पीबीएम अथवा अन्य चिकित्सालयों को मजबूती प्रदान करने हेतु अपना योगदान देगा।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
06 March 2020 06:27 PM
