10 May 2020 08:12 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के युवक कैलाश पुत्र सोहनलाल की मौत के बाद एसपी ने पुनः अनुसंधान के आदेश दिए हैं। आज कैलाश की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक की बहन ने हत्या का आरोप लगाया। दरअसल, 21 मार्च को कैलाश के सौतेले भाईयों ने उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद कैलाश को पीबीएम में भर्ती करवाया गया। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया गया। कैलाश को अस्पताल ने एक माह पहले छुट्टी दे दी थी। इसी बीच आज उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 307 में जुर्म प्रमाणित मानते हुए चालान तैयार किया जा चुका है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से पेश होना बाकी था। इसी बीच अब कैलाश की मौत के बाद उसकी बहन ने आरोप लगाया है कि जानलेवा हमले में लगी चोटों की वजह से उसके भाई की मौत हुई है। वहीं एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने मांग पर सुनवाई करते हुए 173/7 के तहत चालान निरस्त कर पुनः अनुसंधान के आदेश दिए हैं। चारण ने बताया कि शव का पीएम करवाया गया है। अब मेडिकल रिपोर्ट ही तय करेगी की मौत किन कारणों से हुई। अगर चोट की वजह से मौत प्रमाणित होती है तो अनुसंधान में हत्या की धारा 302 लगाकर चालान किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
