14 January 2024 10:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अणुव्रत आंदोलन के अमृत वर्ष में आयोजित हो रहे अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम का बीकानेर दौरे पर आए राजस्थान के सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक सहित बीकानेर की विभिन्न हस्तियों ने समर्थन किया है। आचार्य तुलसी द्वारा चलाए गए अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में देशभर में अणुव्रत गीत महासंगान के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत अणुव्रत समिति गंगाशहर भी 18 जनवरी की सुबह यह आयोजन कर रही है। अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने बताया कि इस दिन आचार्य तुलसी द्वारा लिखे अणुव्रत गीत का अधिक से अधिक सामूहिक संगान करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों सहित सामाजिक व सार्वजनिक स्थलों पर होगा।
अणुविभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया कि देश विदेश में हो रहे इस कार्यक्रम से एक करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं। ये सभी नैतिकता का संदेश देंगे। मंत्री मनीष बाफना ने बताया कि मंत्री गौतम दक सहित स्वामी विमर्शानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर शिवबाड़ी मठ, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष हंसराज डागा, पूर्व महामंत्री सोहन लाल बैद, वायदा बाजार व राजनीतिक विश्लेषक पुखराज चौपड़ा, सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, उद्योगपति पद्म दफ्तरी, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, भाजपा नेता शिखरचंद डागा ने अभियान का समर्थन किया है। अभियान संयोजक गिरीराज खैरीवाल ने बताया कि अणुव्रत गीतिका मानवीय गुणों के संवर्द्धन का संदेश देती है। किशन लाल बैद ने बताया कि आमजन अणुव्रत गीत के भावों को धारण करें। इसी से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा।
अभियान को सफल बनाने हेतु उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, करणीदान रांका, सहमंत्री मनोज छाजेड़, राजेश बैद, प्रचार प्रसार मंत्री हेमराज गुलगुलिया, मांगीलाल बोथरा, राजेंद्र पारख, डालचंद बुच्चा, कन्हैयालाल बोथरा व रतन लाल छल्लाणी आदि पूरी टीम लगी हुई है।
RELATED ARTICLES
14 January 2021 09:10 PM