17 February 2024 06:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्वाइन फ्लू ने बीकानेर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। शनिवार को एक साथ तेरह स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार के अनुसार आज दोपहर आई रिपोर्ट में ये सभी पॉजिटिव मिले। इनमें से 12 मरीज बीकानेर जिले के हैं। वहीं एक मरीज रतनगढ़, चुरू का है।
डॉ अबरार ने बताया कि अधिकतर मरीज बीकानेर नगरीय क्षेत्र के हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट होने व मास्क आदि का उपयोग करने की सलाह जारी की गई है। ये सभी मरीज स्वाइन फ्लू के एच3एन2 वैरिएंट के हैं। बता दें कि स्वाइन फ्लू भी कोरोना की तरह ही संक्रामक रोग है। अभी वैवाहिक सीजन की वजह से बीकानेर में बाहरी लोगों का आगमन हो रहा है। इसी वजह से स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका है।
डॉ अबरार ने बताया कि आज मिले पॉजिटिव मरीजों से मिले पचास लोगों की जांच करवाई जाएगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
06 January 2024 09:01 PM
