12 July 2024 09:21 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान भर से बीकानेर आई 29 जिलों की फुटबॉल टीमों के बीच महासंग्राम का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के तहत शुक्रवार को पहला क्वार्टरफाइनल बारां और हनुमानगढ़ के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। बारां की तरफ से 29 वें मिनट में अंकित ने गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन 34 वें मिनट में ही हनुमानगढ़ के तोहिद ने शानदार गोल कर मैच बराबर कर दिया। जो अंतिम समय तक बराबरी में चलता रहा और ट्रायब्रेकर में बारां ने हनुमानगढ़ को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच हनुमानगढ़ के सेजान को चुना गया। दूसरा क्वार्टरफाइनल उदयपुर और अलवर के बीच खेला गया। उदयपुर ने मैच की शुरूआत से ही मजबूत पकड़ बनाए रखी।19 वें मिनट में प्रवीण मीणा ने गोल कर उदयपुर को बढ़त दिलाई, लेकिन 38 वें मिनट में उत्कर्ष ने गोल कर अलवर को बराबरी पर ला दिया। वहीं ट्रायब्रेकर में अलवर ने 4 - 3 से विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच अलवर के ह्रदय को दिया गया। तीसरा क्वार्टरफाइनल सीकर और जयपुर के बीच खेला गया। सीकर ने एकतरफा अंदाज में अनस के दो गोलों के दम पर 2 - 0 से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच सीकर के दर्शिल को चुना गया। वहीं अंतिम क्वार्टरफाइनल मेजबान बीकानेर और सवाईमाधोपुर के बीच खेला गया। जिसमें बीकानेर ने भरत के 2 गोल और आवेश खान के 1 गोल के दम पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच सवाईमाधोपुर के हर्षवर्धन को दिया गया। प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।


आयोजन समिति के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया कि शुक्रवार शाम को संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही बीकानेर की बेटी मिस मूमल 2023 गरिमा विजय मैच में बतौर अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने टीमों से मुलाकात की, उनकी हौसला आफजाई की। इस दौरान स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।
ओझा ने बताया कि शनिवार सुबह बारां, अलवर, सीकर व बीकानेर जिले की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होंगे। वहीं शाम को फाइनल में पहुंची दो टीमें विजेता ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। वहीं तीसरे स्थान के लिए शेष बची दो टीमों के बीच मुकाबला करवाया जाएगा। शनिवार की शाम समापन समारोह भी रखा गया है। बता दें कि फुटबॉल के इतिहास में यह पहला मौका है जब बीकानेर में राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप हुई हो।
RELATED ARTICLES
07 February 2022 04:30 PM
