21 January 2022 06:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की दूसरी रिपोर्ट ने फिर से कोरोना के तीन शतक पूरे कर दिए हैं। दूसरी रिपोर्ट में 84 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पहली रिपोर्ट में 230 पॉजिटिव थे। बीकानेर में शुक्रवार का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 314 पर पहुंच गया है।
दूसरी रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़, पूनरासर, लखासर, नोरंगदेसर, कालू, नोखा, सावंतसर, कोलायत, बज्जू खालसा सहित कुछ शहरी इलाकों से पॉजिटिव मिले हैं। 84 में से अधिकतर पॉजिटिव गांवों के हैं, जिनमें कोलायत तहसील सबसे आगे हैं। देखें सूची


RELATED ARTICLES
03 June 2020 12:48 PM
