26 October 2021 10:47 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं विभाग के एक आदेश ने बीकानेर के तीन तीन सीएमएचओ सहित प्रदेश के चिकित्सा विभाग को चक्करघिन्नी कर दिया। बीती रात जारी इस आदेश में त्रुटिवश एक बाबू को प्रमोट करते हुए सीएमएचओ बीकानेर तक बना दिया गया। दरअसल, बीती रात बाबु से प्रशासनिक अधिकारी बने 19 कर्मचारियों को पद स्थापन दिया गया। इस सूची में अस्पष्टता इतनी अधिक रही कि वर्तमान पदों पर किसी को अतिरिक्त सीएमएचओ बताया गया तो किसी को अस्पताल अधीक्षक। जबकि इनमें से एक भी चिकित्सक नहीं है। बीकानेर का नया सीएमएचओ सीकर में पोस्टेड निजामुद्दीन कुरैशी को बना दिया गया। जबकि हकीकत में उन्हें बीकानेर सीएमएचओ ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर में सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर बड़ा विवाद गहराया हुआ है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार अब भी सीएमएचओ हैं, जबकि सरकार के आदेश के इंतजार में हैं। मीणा की जगह लगाए गए डॉ सुकुमार कश्यप भी कोर्ट की शरण में है। उन्होंने भी स्टे ले रखा है। कार्यवाहक के रूप में डॉ ओपी चाहर सीएमएचओ की कुर्सी संभाले हुए हैं। ऐसे में त्रिकोणीय संघर्ष के बीच इस हास्यास्पद लिस्ट ने एकबारगी सबको चक्करघिन्नी कर दिया। लिस्ट की हकीकत पता चली तो सबने राहत की सांस ली। देख लिस्ट

RELATED ARTICLES
06 February 2024 11:29 PM
