17 September 2022 09:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में तेयुप की छोटी सी इकाई भीनासर तेयुप ने बड़ा कार्य कर दिखाया। मात्र 120 तेरापंथी परिवारों वाले भीनासर में 138 लोगों ने रक्त दान किया। हालांकि आवेदन अधिक हुए, मगर विभिन्न शारीरिक समस्याओं की वजह से आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए।
रक्तदान शिविर भीनासर स्थित ओसवाल पंचायती भवन में सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में तेरापंथी सभा भीनासर के अध्यक्ष पान मल डागा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन व आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष महावीर रांका, अभातेयुप सदस्य मनीष बाफना, तेयुप अध्यक्ष नवीन डागा, मंत्री संदीप गुलगुलिया, बीजेपी जिला प्रभारी ओम सारस्वत, बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व चंद्र गहलोत सहित समस्त सभा संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा नेता व समाजसेवी शिखरचंद डागा ने बताया कि कुल 138 व्यक्ति ही रक्तदान हेतु फिट पाए गए। इनमें 21 युवतियां व महिलाएं शामिल थी। अभातेयुप के तत्वावधान व तेयुप भीनासर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भीनासर की तेरापंथी सभा, महिला मंडल व कन्या मंडल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही मरुधरा ब्लड सेवा समिति, बीजेपी के युवा नेता गोविंद सारस्वत व मनोज जोशी ने विशेष योगदान दिया।
डागा ने बताया कि शिविर में बीजेपी नेता डॉ सिद्धार्थ असवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर सहित समाजसेवी जेठमल सेठिया, टेकचंद बरड़िया, बिमल सिंह बैद, नेमचंद सेठिया, मनोज डागा, सुशील डागा, शांतिलाल कोचर, प्रकाश चंद सेठिया, बालचंद बोथरा, नवीन डागा, संदीप गुलगुलिया, विशाल सेठिया, महावीर कोचर, युवराज, रिषभ डागा, जसवंत बैद, पारस सेठिया, धीरेन्द्र सेठिया, अमित लुणावत व ललित कोचर सहित समस्त कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES
02 December 2023 12:02 AM
08 April 2022 03:18 PM