29 August 2021 12:16 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में पौने चार लाख रूपए की चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोर सलीम खान उर्फ बड़ा खान की लिव इन पार्टनर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि आरोपी हनुमानगढ़ मूल का बड़ा खान छोटा राणीसर बास में 55 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी कालूराम के साथ रहता है। दोनों पति पत्नी के रूप में यानी लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। बड़ा खान द्वारा चोरी किए गए पैसे व आभूषण आदि तुलसी देवी ने अपने पास छुपाकर रखे थे। पुलिस पूछताछ में बड़ा खान चोरी स्वीकार करने के साथ साथ तुलसी देवी की संलिप्तता भी बताई। जिस पर तुलसी देवी से पूछताछ की गई। तुलसी देवी ने चोरी का माल छुपाने व बाद में बेचने में अपनी भूमिका स्वीकार की। पुलिस ने तुलसी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि चोपड़ा स्कूल के सामने निवास कर रहे सौरभ सक्सेना अपने परिवार सहित यूपी गए थे। पीछे से चार दिन की रैली के बाद बड़ा खान ने 24-25 अगस्त आधीरात के बाद 125200 रूपए नकदी सहित गहने व एप्पल आईफोन चोरी कर लिया था। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़ा खान की पहचान कर ली। वहीं 48 घंटों में ही आरोपी बड़ा खान को दबोच लिया। वहीं आज पत्नी की तरह उसके साथ रहने वाली तुलसी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि इस बड़ी चोरी की वारदात के आरोपियों को सलाखों की हवा खिलाने में थानाधिकारी राणीदान चारण द्वारा गठित सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी मय एएसआई ईश्वर सिंह, एचसी सुनील यादव, कांस्टेबल राजाराम, राजाराम मंडा, कांस्टेबल ललित गहलोत, रामकुमार, सुभाषचंद्र, महिला कांस्टेबल पिंकी व संजू की टीम की भूमिका रही।
आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा व एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन, सीओ आरपीएस पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन व थानाधिकारी राणीदान चारण के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी।

RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
01 April 2020 09:38 PM
