13 October 2025 10:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दीपावली की छुट्टियों पर फिर से संकट आ गया है। अब परीक्षा की तैयारी व दोहरान कार्य के लिए स्कूल संचालित की जा सकेगी। लेकिन यह छूट केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु दी गई है। उस पर भी शर्त यह है कि अभिभावकों की सहमति होनी चाहिए। वहीं पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की छुट्टी तो देनी ही पड़ेगी।
-परीक्षा की तैयारियों की आड़ में पूर्ण रूप से संचालित होगी स्कूल: शिक्षा विभाग नियम पालना करवाने में असफल रहा। और तो और विभाग को स्कूलों के सामने झुकना पड़ा। नियम पालना ना करने पर कार्रवाई की चेतावनी देने वाला विभाग बैकफुट पर आ गया। अब परीक्षा तैयारी व दोहरान कार्य के लिए स्कूल संचालन की छूट दी गई है। इसी छूट की आड़ में कुछ स्कूलों ने पूर्ण रूप से स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया है।
-बच्चे हुए मायूस, स्टाफ चिंतित: शिविरा पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश घोषित थे। बहुत सी स्कूलों ने नियम पालना करते हुए 11 अक्टूबर तक ही स्कूल लगाई। 12 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी थी, 13 अक्टूबर से अवकाश लागू कर दिए गए।
लेकिन कुछ स्कूलों ने नियम नहीं मानें। माध्यमिक शिक्षा ने आदेश निकालते हुए स्कूलों को पाबंद किया। इसके बावजूद कुछ स्कूलों ने पता नहीं क्यूं हठ भी कर लिया। आख़िरकार पहले मौखिक रूप से केवल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए अभिभावकों की सहमति से बच्चों को स्कूल बुलाने की छूट दी गई। बाद में लिखित आदेश देते हुए छूट की परिभाषा तय की गई।
-अधिकारों का हनन कर स्कूल बन रहे गृह प्रबंधन में बाधक: दरअसल, जो स्कूल नियमानुसार दीपावली की छुट्टियां नहीं कर रहे, वे जीवन प्रबंधन को समझ ही नहीं पा रहे। दीपावली की यह छुट्टियां बच्चों व कर्मचारियों का अधिकार भी है। ख़ासतौर पर गृहिणियों के लिए यह छुट्टियां वरदान से कम नहीं होती।
पूरे वर्ष में यही वो समय है जो घर की साफ सफाई व अन्य प्रबंधन हेतु अनुकूल है। फिर दीपावली का त्योहार भी तो है। आजकल प्राइवेट स्कूलों का स्टाफ बहुत तनाव में हैं। जुलाई से निरंतर कार्य करते हुए तनावग्रस्त हो चुके स्टाफ को दीपावली की छुट्टियां तनाव मुक्त भी करती है। मगर प्राइवेट स्कूल संचालकों की हठधर्मिता समाज के लिए एक बड़ी समस्या बन रही है।
अब देखना यह है कि स्कूलों की हठधर्मिता पर कोई अंकुश लगता है या विभाग के इस आदेश की भी धज्जियां उड़ाई जाती है।
RELATED ARTICLES