09 September 2020 04:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार को बीकानेर के दो व्यक्तियों की मौत के बाद 114 पॉजिटिव सामने आए हैं। अभी आए पॉजिटिव मिलिट्री अस्पताल, कोलायत, कोलायत कोटड़ी, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस क्वार्टर, रानी बाजार, मुरलीधर, बरसिंगसर, पीबीएम के सामने, कैलाश पुरी, सिंथल, गंगाशहर, सुदर्शना नगर, लक्की मॉडल स्कूल के पास, चोपड़ा कटले के पास, खारा महालक्ष्मी दाल मिल, रामपुरा सुभाषपुरा, बड़ी गुवाड़, जस्सूसर गेट, विश्वकर्मा गेट के अंदर, महिला थाने के पास, तेलीवाड़ा, रामदेव मंदिर तेलीवाड़ा, बागड़ी मोहल्ला, कोचरों का चौक, जवाहर स्कूल के पास भीनासर, चित्रा आईस फैक्ट्री के पास भीनासर, सुराणा मोहल्ला नयी लाइन गंगाशहर, नया बस स्टैंड गंगाशहर, पुरानी लाइन अलाय भैरूंजी के सामने, रामदेव कॉलोनी, चोपड़ा बाड़ी, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, सादुल कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद, इंदिरा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुष्करणा स्टेडियम के सामने, सेवगों का चौक, जनता प्याऊ, पारीक चौक, जस्सूसर गेट, पाबू बारी के अंदर, सोनगिरी कुंआ, सूरज पुरा, पिल्लाणी, छींपो का मोहल्ला, शास्त्री नगर, वल्लभ गार्डन, बीएसएफ कैंप, पीएस कोटगेट, दाऊजी रोड़, बड़ा बाजार, पुरानी पीजी होस्टल, न्यू मंडी घरसाना, उदयरामसर,विनायक नगर, रत्ताणी चौक, बेनीसर बारी के अंदर, लालीबाई बगीची, चुनगरान, खजांची गोलछा मोहल्ला व शीतला गेट से हैं। बता दें कि कोटगेट थाने का एक हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल व जेएनवीसी के पॉजिटिव पाए गए कांस्टेबल की पत्नी व 8 साल का बच्चा भी पॉजिटिव आ गये हैं।
RELATED ARTICLES