05 November 2024 07:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में डेंगू फिर से जानलेवा बन चुका है। अब गंगाशहर निवासी युवक की डेंगू की वजह से मौत हो गई है। नई लाईन, बोथरा चौक क्षेत्र, गंगाशहर निवासी 28 वर्षीय दीपक पुगलिया पुत्र जतनलाल पुगलिया को करीब 12 दिनों पहले डेंगू हुआ था। अलग अलग चिकित्सकों का इलाज चला। बाद में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ई वार्ड से पोस्ट कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। हालत में सुधार ना होने पर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में दो दिन ईलाज चलने के बाद सोमवार दोपहर दीपक की मौत हो गई।
इससे पहले मई में चार डेंगू मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद इस माह एक महिला की डेंगू से मौत हुई। अब दीपक की डेंगू से मौत हो गई। हालांकि मौत जयपुर में होने की वजह से इसे पीबीएम के आंकड़ों में गिना नहीं गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन डेंगू के 810 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 71 मलेरिया व 17 चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आए हैं।
-सामुहिक सावधानी ही बचाएगी डेंगू के कहर से:- डेंगू मच्छर जनित बुखार है, जो सावधानी ना बरतने पर जानलेवा भी हो सकता है। डेंगू से बचाव का सबसे कारगर तरीका यही है कि हम सब सामूहिक रूप से एंटी लार्वा एक्टिविटी करें।
हम सभी को अपने अपने घरों में मौजूद पानी के श्रोतों यथा पानी का टैंक, कुंड, मटकी, बाल्टी आदि में मौजूद पानी में खाद्य तेल डाल देना चाहिए। मच्छरों को भगाने का उपयुक्त उपचार आवश्यक है। ये उपाय सभी करेंगे तभी बचाव होगा।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM