25 April 2021 11:06 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना आज सुबह 6 बजे से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार मोमासर निवासी इंद्रा देवी के सिर पर हथौड़े से वार किया गया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतका के बड़े पुत्र 21 वर्षीय घनश्याम ने बताया है कि वह सुबह 6 बजे पंचायत में साफ सफाई के लिए गया था। उस समय उसकी मां व उसके पिता छोटूराम वाल्मीकि घर पर थे। उसका छोटा भाई रात से ही दोस्तों के पास घर से बाहर था। करीब सुबह साढ़े दस बजे उसके भाई ने फोन पर घटना की सूचना दी। वह घर पहुंचा तो लोगों की भीड़ थी, घर में मां खून से लथपथ पड़ी थी। मां ने बताया कि पिता छोटूराम ने उसे हथौड़े से मारा है। मां को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आरोपी पति छोटूराम को राउंड अप कर लिया गया है। मृतका की शादी छोटूराम से हुए 22 साल से अधिक का समय हो गया। उसके चार बच्चे भी हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          