24 September 2020 09:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम से बीकानेर के उद्योगपति से पैसे ठगने का प्रयास करने वाली गैंग को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने जयपुर के झालाना डूंगरी फेज प्रथम निवासी मोहनलाल बैरवा उर्फ मोहित पुत्र मिश्रलाल व बनीपार्क निवासी रेणू राखेचा पुत्री मूलचंद को दबोच लिया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि आरोपी रेणू ने उद्योगपति विनोद बाफना को गजेन्द्र सिंह शेखावत की कर्मचारी बनकर फोन किया था। आरोपी ने शेखावत के नाम से फंड मांगा। इसके वहीं मोहित इस पूरे खेल में गजेन्द्र सिंह शेखावत बना। मामले में जोधपुर के मेयर घनश्याम ओझा का उल्लेख भी आरोपियों ने किया। उन्होंने जोधपुर के एक एनजीओ का अपना एनजीओ बताते हुए उसके अकांउट में पैसे जमा करवाने की बात भी कही। लेकिन बाफना की चतुराई से आरोपी ठगी करने में सफल नहीं हो पाए। आरोपियों के ये नहीं पता था कि शेखावत बाफना के मित्र हैं। बाफना ने जब शेखावत से बात की तो ठगोरों की पोल खुल गई। इसके बाद जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें उनि आनंद मिश्रा जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच गये। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ चल रही है। बता दें कि रेणू मूलतः लूणकरणसर की है तथा इसकी नोखा में शादी हो रखी थी। तलाक के बाद वह पुन: जयपुर शिफ्ट हो गई। पुलिस को आरोपियों ने बताया है कि मोहित रेणू की बहन को पढ़ाने आता था। रिश्ता भाई बहन का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM