08 April 2021 09:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार को कोरोना ने फिर बीकानेर को दहला दिया है। आज यहां एक साथ 69 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में अप्रेल का कोरोना आंकड़ा अब 374 पर पहुंच गया है। आए आए पॉजिटिव में 12 जेएनवीसी, सिविल लाइंस, जयपुर रोड़, 8 नाल, उदयरामसर, उदासर, देशनोक, 6 गंगाशहर, 5 करनी नगर, गांधी कॉलोनी, 4 कोचरों का चौक, बड़ा बाजार, 4 डागा पिरोल, लखोटिया चौक, जस्सूसर गेट, 4 पूगल रोड़, बंगला नगर, 4 लूणकरणसर, जैतपुर, 2 शर्मा कॉलोनी, सुदर्शना नगर, 3 एम एच, 3 सर्वोदय बस्ती, 2 सुभाषपुरा, 2 इंदिरा कॉलोनी, 2 एमडीवी, एक-एक बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास, जोशी वाड़ा, बारहगुवाड़ चौक, गर्वनमेंट प्रेस रोड़, मोमासर, नोखा, दियातरा व खाजूवाला से हैं।
बता दें कि कोरोना अब बीकानेर के लगभग हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं आ चुका है। ऐसे में कलेक्टर नमित मेहता ने संपूर्ण प्रशासन को लापरवाही ना करने की कड़ी हिदायत दी है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
20 September 2020 09:28 PM
