03 October 2020 05:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना पॉजिटिव की सूचियां अब बीकानेर की बेटियों के लिए खतरा बन गई है। मनचले अब इन लिस्टों में मौजूद नाम, उम्र व नंबर का दुरुपयोग करने लगे हैं। मामले में फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक के पास कुछ युवतियों ने शिकायत कर मदद मांगी। पारीक ने ख़बरमंडी न्यूज़ को बताया कि मनचले शहर की बहन-बेटियों को फोन कर आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। एक मनचले ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे पास आ जाओ, कोरोना अपने-आप ठीक हो जाएगा। छेड़खानी का ये सिलसिला कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया तक भी पहुंच गया है।
पूनिया ने बताया कि कुछ युवतियों थाने में शिकायत की है कि कोरोना पॉजिटिव की लिस्टों से नंबर लेकर कुछ मनचले उन्हें तंग कर रहे हैं। पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर ये लिस्टें युवतियों के नाम, उम्र व नंबर सहित वायरल हो रही है। मनचले युवती का नाम दिखते ही उम्र देखते हैं व कम उम्र की युवतियों को टारगेट करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लिस्टें वायरल करने वालों को समझना चाहिए कि यह ग़लत है। वहीं प्रशासन को भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक को जब यह शिकायत मिली तो उन्होंने मीडिया के साथियों तक यह बात पहुंचाई।
RELATED ARTICLES
01 October 2020 03:50 PM
