11 July 2020 09:17 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अभी आए 105 पॉजिटिव ने बीकानेर के चप्पे चप्पे को अपनी चपेट में लिया है। अभी आए पॉजिटिव इंद्रा कॉलोनी, पवनपुरी, रथखाना, जोशीवाड़ा, मदीना मस्जिद, मुरलीधर, बिन्नाणी चौक, पाबू बारी, नत्थूसरगेट, पुष्करणा स्कूल के पास, पारीक चौक, समता नगर, जस्सूसर गेट, चौपड़ा बाड़ी, शिवा बस्ती, लाली बाई बगीची के पास, स्वामियों का मौहल्ला, तेलीवाड़ा, मौहल्ला सिपाहियान, सर्वोदय बस्ती, पुरानी जेल रोड़, मूंधड़ा चौक, एस आर हॉस्टल, रानी बाज़ार, धोबी तलाई, अंबेडकर कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, उदयरामसर, भीनासर, गंगाशहर, नोखा मंडी, वर्धमान टेंट हाउस के पास, नत्थूसर बास, गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीदासर बारी के बाहर, गजनेर, गेमना पीर रोड़ धीरज विहार, श्रीडूंगरगढ़ का आड़सर बास, बिग्गा बास, देलवा, मुक्ताप्रसाद, डागा चौक, बारह गुवाड़, रानी बाज़ार, विश्वकर्मा गेट, दो पीर के पास, नयाशहर के पीछे, बीदासर हाउस, सब्जी मंडी व अंत्योदय नगर के हैं। बता दें कि बीकानेर का उपखंड का प्राय: हिस्सा कमोबेश कोरोना की चपेट में हैं। वहीं लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा आदि तहसीलें भी चपेट में हैं।
RELATED ARTICLES
06 December 2021 04:02 PM
