16 April 2021 08:53 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शाम 6 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो चुका है। अब अनुमत गतिविधियों के अलावा घर से बाहर निकलना भारी पड़ सकता है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। कर्फ्यू लगते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रीति चंद्रा का काफिला भी निरीक्षण के लिए निकल पड़ा। लंबी पैदल गश्त कर अधिकारियों ने आमजन को अलर्ट होने का संदेश दिया।
कलेक्टर, आईजी व एसपी की तिकड़ी ने शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान तीनों तंग गलियों तक गये। स्पष्ट संदेश दिया गया कि कर्फ्यू में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी नागरिक ने नियमों की अवहेलना की तो सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
अधिकारियों का यह काफिला कोटगेट से पुरानी जेल रोड़, नया कुआं, ठंठेरा बाजार, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, सब्जी बाजार, मोहता चौक, हर्षों का चौक, बारह गुवाड़ से नत्थूसर गेट तक गया।
इस दौरान आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कि सरकार के निर्देश पर लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का उद्देश्य संक्रमण की दर पर अंकुश लगाना है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आईजी ने कहा कि आमजन अगर यहीं संभल गया और नियमों की पालना की तो भविष्य में कोरोना भी नियंत्रण में रहेगा और दैनिक गतिविधियां भी चलती रहेंगी।
कलेक्टर मेहता ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। यही देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, इसकी अनुपालना भी सख्ती से करवाई जाएगी। कलेक्टर मेहता ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू की भावनाओं को समझें व घरों से बाहर ना निकलें।
एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में कोई भी नागरिक नियमों को ना तोड़ें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, सीओ सुभाष शर्मा सहित थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता साथ रहा।
काफिला नत्थूसर गेट से नयाशहर थाना, डूडी पेट्रोल पंप, कोठारी अस्पताल, गजनेर रोड़ पुलिया, भुट्टों का चौराहा, चौधरी भीमसेन सर्किल, दीनदयाल उपाध्याय सर्किल, म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड़, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सादुलगंज, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल आदि क्षेत्रों का जायजा लेने निकला।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM