24 April 2021 11:00 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंदी के इस दौर में एक-एक पैसा कीमती हो गया है। ऐसे में अगर कहीं कोई वस्तु अथवा सेवा सस्ती मिले तो शायद ही ऐसा कोई होगा जो मौका भुनाना नहीं चाहेगा। आज हम आपको फ्लाइट टिकट का एक ऐसा ही सस्ता अड्डा बता रहे हैं, जिससे आपकी हवाई यात्रा का खर्च तो कम होगा ही, साथ ही साथ टिकट से लेकर बोर्डिंग पास तक का सारा सरदर्द भी खत्म हो जाएगा। राजस्थान के बीकानेर में स्थित 'बीकानेर होलीडेज' इन दिनों ऑनलाइन फ्लाइट टिकटों के मामले में देश की सबसे सस्ती टिकट एजेंसी मानी जा रही है।
'बीकानेर होलीडेज' के हैड नवीन रांका का कहना है कि वे सबसे कम कीमत में सबसे अधिक सेवा व सहूलियत दे रहे हैं। किसी भी ऑनलाइन माध्यम से ग्राहक को इतनी सस्ती फ्लाइट टिकट नहीं मिलेगी, जितनी 'बीकानेर होलीडेज' के माध्यम से मिलेगी। रांका के अनुसार उनकी सेवाएं सस्ती व सरदर्द कम करने वाली होने के कारण देश के लगभग हर बड़े शहर सहित छोटे शहरों, कस्बों व गांवों के लोग उनसे जुड़े हैं। ख़ास बात यह है कि जो एक बार उनसे जुड़ गया, फिर वह किसी दूसरी एजेंसी अथवा ऑनलाइन माध्यम से टिकट नहीं बनाता।
रांका ने बताया कि वर्तमान में देश के किसी भी एयरपोर्ट से दूसरे शहर के एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ट्रेन टिकट की कीमतों में वे फ्लाइट की टिकट बनाकर दे रहे हैं। ख़ास बात यह है कि ग्राहक को इसके साथ बोर्डिंग पास भी मुफ्त में बनाकर दिया जा रहा है। जबकि ग्राहक खुद बोर्डिंग पास निकाले तो समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।
रांका ने बताया कि इस वक्त कोरोना की वजह से ग्राहक की यात्रा रद्द हो जाती है, ऐसी स्थिति में फ्लाइट टिकट कैंसल भी करवानी पड़ जाती है। ऐसे में ग्राहकों को बड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपने कहीं से भी फ्लाइट टिकट बनाई हो, आप कैंसल करवाने के लिए भी 'बीकानेर होलीडेज' की मुफ्त सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आपको हवाई यात्रा संबंधी कोरोना गाइडलाइन की जानकारी नहीं मिल रही हो तो उसके लिए भी आप रांका के नंबर पर फोन कर मुफ्त परामर्श ले सकते हैं।
रांका ने रेल यात्रियों के लिए भी परामर्श की सुविधा मुफ्त रखी है।
आप देश के किसी भी कोने में बैठे हो, बस एक फोन पर आपको 'बीकानेर होलीडेज' के माध्यम सबसे सस्ती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिल जाएगी। बस इसके लिए आपको बीकानेर होलीडेज के हैड नवीन रांका को इस नंबर (9001697911)पर कॉल अथवा वाट्सअप करना है।
बता दें कि 'बीकानेर होलीडेज' अपने नियमित ग्राहकों के लिए विशेष होलीडे पैकेज भी जारी करता रहता है। ऐसे में 'बीकानेर होलीडेज' से जुड़कर आप हर बार कम खर्चे में यात्रा का मज़ा ले सकते हैं।
फ्लाइट, ट्रेन व बस टिकट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 'बीकानेर होलीडेज' के नंबर (9001697911) पर कॉल करें।
RELATED ARTICLES
21 November 2020 02:01 PM