24 July 2024 10:42 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। संभाग पुलिस के सिंघम आईजी ओमप्रकाश पासवान की रेंज स्पेशल टीम ने पहली ही बॉल में तस्करों की टीम को बोल्ड कर दिया है। देर रात आईजी की टीम ने 20 करोड़ रूपए की हेरोइन पकड़ी है। मामला अनूपगढ़ जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां के हैड 33 एपीडी की रोही में आईजी की स्पेशल टीम ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसके बाद 2-2 किलो के दो पैकेट हेरोइन के मिले। पुलिस अब भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।
दरअसल, आईजी ओमप्रकाश पासवान ने हाल ही बीकानेर रेंज के समस्त जिलों में फल फूल रहे अवैध काले धंधों की कमर तोड़ने के लिए आर एस टी यानी रेंज स्पेशल टीम का गठन किया है। सब इंस्पेक्टर नवनीत सिंह इसके प्रभारी है। वहीं कांस्टेबल रविन्द्र श्रीगंगानगर, कांस्टेबल विकास श्रीगंगानगर, कांस्टेबल मुखराम बीकानेर व कांस्टेबल अवतार अनूपगढ़ आदि इसके सदस्य हैं। मंगलवार शाम कांस्टेबल अवतार के इनपुट पर आईजी ने एडिशनल एसपी क्राइम एंड विजिलेंस पवन भदौरिया के निर्देशन में आरएसटी टीम को अनूपगढ़ भेजा था। टीम ने संभावित सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर 20 करोड़ कीमत की चार किलो हेरोइन पकड़ ली। यह हेरोइन पाकिस्तान से आई है।
बता दें कि पिछले एक वर्ष में बीकानेर रेंज के भारत पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में अब तक 50 किलो हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। यह आंकड़ा पिछले दस वर्षों का सर्वाधिक है।
बताया जा रहा है कि हेरोइन पकड़े जाने के बाद बीकानेर आईजी की टीम तस्कर को पकड़ने की कोशिश में थी। बाद में बीएसएफ भी मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस व बीएसएफ तस्करों की धरपकड़ हेतु कॉर्डन व सर्च ऑपरेशन चला रही है। ख़बर लिखने तक ऑपरेशन जारी था। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अवतार की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES