06 April 2021 06:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज आई कोरोना रिपोर्ट्स ने बीकानेर के होश उड़ा दिए हैं। मंगलवार को एक साथ 74 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 19 गंगाशहर, चोपड़ा बाड़ी, भीनासर व रामदेव कॉलोनी से हैं। वहीं रानी बाज़ार बजाज हाउस से 8, वैशाली नगर जेएनवीसी से 8, पटेल व शास्त्री नगर से 7, नापासर व उदयरामसर से 7, कैलाश पुरी व करणीनगर से 6, इंदिरा कॉलोनी से 4, जस्सूसर गेट व बिन्नाणी चौक से 3, जोशी वाड़ा से 2, धोबी धोरा से 2, एम एच से 2, नोखा से 2, बंगला नगर,एमपी कॉलोनी, श्रीडूंगरगढ़ व पीजी अस्पताल से एक-एक पॉजिटिव आए हैं।
इसके साथ ही डरावनी अप्रेल ने 6 दिनों में मार्च को पीछे छोड़ दिया है। पूरे मार्च में जहां 207 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे,अप्रेल के 6 दिनों में ही 250 केस सामने आ चुके हैं। बता दें कि सोमवार को दो अलग अलग रिपोर्ट्स में कुल 41 पॉजिटिव केस सामने आए थे।
2020 के मार्च में पहला केस ही 31 मार्च को आया था। उस समय मार्च में इक्के दुक्के केस थे। जबकि अप्रेल में भी कोरोना का रूप इतना रौद्र नहीं था। जबकि 2021 की अप्रेल ने चौंका दिया है।
ऐसे में कोरोना के कहर से बचने का तरीका यही है कि मास्क लगाया जाए, वैक्सीन लगवाई जाए। अगर कोरोना इसी तरह तरफ अपने रौद्र रूप में रहा तो लॉकडाउन का विकल्प भी सरकार को मजबूरन चुनना पड़ेगा। बता दें कि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों व शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। ऐसे में हर नागरिक को अब जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन लगवानी होगी।
RELATED ARTICLES