05 May 2021 06:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक दिन की हल्की राहत के बाद फिर कोरोना आंकड़ों ने छलांग लगा दी है। अभी आई दूसरी रिपोर्ट के साथ ही बुधवार का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 995 पर पहुंच गया है। सुबह की रिपोर्ट में 735 पॉजिटिव आए, शाम की रिपोर्ट में 260 पॉजिटिव मिले। बता दें कि 2965 सैंपल जांच में से 995 लोग पॉजिटिव मिले हैं। यानी जांच के 33 फीसदी से अधिक लोग पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 714 है। बता दें कि कोरोना ने इस बार जिस तरह शहर से गांव तक पैर पसारे हैं कि लोगों में यह जिज्ञासा ही खत्म हो चुकी है कि कहां से कितने पॉजिटिव आए। जानकारी के अनुसार अधिकतर हर क्षेत्र में संक्रमण है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
