16 April 2020 10:34 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1135 पर पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटैं में कुल 55 नये पॉजिटिव मिल चुके हैं। भरतपुर में इन 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस दौरान अकेले भरतपुर में 23 नये पॉजिटिव आये हैं। अब यहां कुल 43 पॉजिटिव हो चुके हैं, ये सभी बयाना कसाईपाडा क्षेत्र के हैं। वहीं तीन नये केस के साथ जयपुर में 486 व 11 नये केस के साथ जोधपुर में 116 पॉजिटिव हो चुके हैं। बीकानेर में पिछले 24 घंटे में एक महिला सफाई कर्मचारी पॉजिटिव आई, वहीं डॉक्टर सहित कई संदिग्धों की रिपोर्ट आने वाली है।
RELATED ARTICLES
 
        				01 January 2021 07:54 PM
 
           
 
          