07 February 2021 03:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में चल रही राज्य स्तरीय अंडर 18 साइकिलिंग चैंपियनशिप की चयन ट्रायल के दौरान एक साइक्लिस्ट की मौत हो गई। मौत का कारण एक्सीडेंट रहा। जानकारी के अनुसार आज सुबह हुई रेसिंग में धरनोक निवासी दिनेश पुत्र मनोहर लाल विश्नोई भी शामिल था। रेसिंग जब कोडमदेसर फांटे से गुजर रही थी इसी दौरान एक कार अचानक बीच सड़क पर आकर रुक गईं, जिससे दिनेश की साइकिल टकरा गई। टक्कर में घायल रेसर दिनेश को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक इलाज के बाद पीबीएम ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में दिनेश की मौत हो गई। दिनेश का शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया। परिजन व दोस्त मोर्चरी स्थल पर इकट्ठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि साइकिल रेस की कलेक्टर से परमिशन ली हुई थी, ऐसे में पुलिस ने यातायात ब्लॉक भी कर रखा था। लेकिन कार नंबर RJ14 UC2318 के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए कार को रेसिंग पाथ पर एंटर कराते हुए सड़क के बीचोबीच रोक दिया, अचानक आकर रुकी इस कार से दिनेश की फुड स्पीड साइकिल टकरा गई। मृतक के साथियों के अनुसार कार चालक ओमप्रकाश विश्वकर्मा था, जो स्वयं साइकिलिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी है। वहीं कार कमलकांत पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक कार चालक के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल साइकिलिंग में अपनी प्रतिभा दिखा चुका था। वहीं इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में दमखम दिखा रहा था। ऐसे में बीकानेर ने एक प्रतिभावान साइक्लिस्ट को खो दिया है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM