01 February 2022 08:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र की रोही में नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है। जामसर थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार जामसर से दो किलोमीटर लूणकरणसर की तरफ पटरियों के पास भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को नवजात शिशु मिला। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। उसे पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम ले जाया गया।
पीबीएम के चिकित्सकों का अनुमान है कि मृत शिशु दो तीन पहले पैदा हुआ होगा। उसके सभी अंग परिपक्व थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
नवजात के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ। परिजनों का पता ना लगने की वजह से जामसर एएसआई सुरजाराम, पीबीएम चौकी हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी व लक्ष्मण नेहरा की निगरानी में असहाय सेवा संस्थान ने शव को दफनाया। अंतिम संस्कार में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अशोक कच्छावा, रामा भाई आदि का विशेष योगदान रहा।
बता दें कि पुलिस नवजात के विषय में अभी कुछ भी पता नहीं लगा पाई है। मृत नवजात को रोही में फेंका गया था या जिंदा ही फेंक दिया गया, यह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या व इस तरह के मामलों में पुलिस जांच अधिकतर आगे बढ़ती ही नहीं। ऐसे मामलों की फाइलें बंद कर दी जाती है। ऐसे में इस मामले में सकारात्मक प्रगति होने की संभावनाएं भी कम लग रही है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
03 December 2023 02:12 AM
