04 June 2024 11:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी राजस्थान को भारी निराशा हाथ लगी है। यहां सीटों की संख्या में गिरावट के साथ साथ वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है। बीजेपी को यहां 25 में से 14 सीट ही मिल पाई है। जबकि कांग्रेस गठबंधन को 11 सीटों पर विजय मिली है। बीकानेर के अर्जुनराम मेघवाल ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। जयपुर शहर से बीजेपी की मंजू शर्मा, अजमेर से भागीरथ चौधरी बीजेपी, राजसमंद से महिमा कुमारी बीजेपी, दौसा से मुरारीलाल मीणा आईएनसी, झालावाड़ से दुष्यंत कुमार बीजेपी, धौलपुर से भजनलाल जाटव आईएनसी, पाली से पीपी चौधरी बीजेपी, भरतपुर से संजना जाटव आईएनसी, उदयपुर से मन्नालाल रावत बीजेपी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी बीजेपी, जालौर से लुंबाराम चौधरी बीजेपी, श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा आईएनसी, जयपुर ग्रामीण से राव गजेन्द्र सिंह बीजेपी, नागौर से हनुमान बेनीवाल आरएलपी, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल बीजेपी, चुरू से राहुल कस्वां आईएनसी, बांसवाड़ा से राजकुमार रोत बीजेपी, सीकर से अमराराम सीपीआईएम, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला आईएनसी, जोधपुर से राजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी, अलवर से भूपेंद्र यादव बीजेपी, कोटा ओम बिरला बीजेपी, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल आईएनसी व टोंक से हरीशचंद्र मीना आईएनसी ने जीत दर्ज की है। पांच मौजूद विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। ऐसे में अब खींवसर, चौरासी, दौसा, झुंझुनूं व देवली उनियारा में उपचुनाव होंगे। बता दें कि मोदी को पिछली पारियों में राजस्थान ने 25 सीटें दी। उस समय राजस्थान की कमान वसुंधरा राजे के हाथ थीं। इस बार वसुंधरा को कमान नहीं सौंपी गई और परिणाम 14 सीट पर जा पहुंचे। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में एक बार राजे का वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
RELATED ARTICLES
25 June 2021 03:15 PM
