13 August 2023 02:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बीकानेर संभाग के सबसे बड़े निजी कार्यक्रम राष्ट्रगाथा सीजन-2 की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम रविवार शाम 6 बजे फोर्ट स्कूल के पीछे, राजीव गांधी मार्ग स्थित भ्रमण पथ में शुरू होगा। कार्यक्रम में 17 स्कूलों के करीब पांच सौ बच्चे देशभक्ति, सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त समाज व देश के लिए महनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड व चिकित्सकों को चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, ल्यॉल पब्लिक स्कूल, हीरालाल सौभागमल रामपुरिया उमा विद्यालय, श्री सार्थक अकादमी, शाना इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार प्ले स्कूल (पवनपुरी), बीकानेर पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, द स्टेपिंग स्टोन स्कूल, बेसिक इंग्लिश स्कूल, श्री महिला मंडल स्कूल, संवित शिक्षण संस्थान, किड-ज़ी स्कूल, श्री भैरव रत्न मातृ उमा विद्यालय, सेमुनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के बच्चे प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, आईजी बीकानेर, एसपी बीकानेर सहित जिले के अधिकारी, समाजसेवी व अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
RELATED ARTICLES
10 January 2021 09:37 PM