08 July 2022 04:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 9 जुलाई से गंगाशहर के वातावरण में धर्म की बयार चलने वाली है। इस दिन गंगाशहर के तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य मुनि श्री जितेन्द्र कुमार सहित पांच संतों का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा। मुनि श्री जितेन्द्र कुमार के सानिध्य में मुनि श्री सुंधाशु कुमार, मुनि श्री अनुशासन कुमार, मुनि श्री अनेकांत कुमार व मुनि श्री गौतम कुमार गंगाशहर में धर्माराधना की भावना को प्रबल करेंगे।
आज सभी संत आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर प्रवास कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर समाधि स्थल से विहार करेंगे। वहीं सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर तेरापंथ भवन गंगाशहर में मुनि वृंदों का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा।
उल्लेखनीय है कि मुनि श्री जितेन्द्र कुमार करीब 25 वर्ष तक गुरुकुल वास में रहे हैं। पहली बार आचार्य श्री महाश्रमण जी ने गंगाशहर हेतु विशेष कृपा कर मुनि श्री जितेंद्र कुमार का स्वतंत्र चातुर्मास फरमाया है। पांचों संतों ने राजलदेसर से गंगाशहर तक 125 किलोमीटर की पदयात्रा चार दिनों में पूर्ण की। अधिकतम एक दिवस में 44 किलोमीटर का पैदल विहार किया। वहीं गंगाशहर प्रवास के चार दिनों में करीब 1200 घरों में मंगल चरण स्पर्श करवाया।
RELATED ARTICLES
28 January 2023 02:38 PM
