16 May 2021 07:25 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वैक्सीनेशन के नियमों में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव कर दिया है। बदलाव कोविशील्ड की सैकंड डोज को लेकर किया गया है। जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उनकी दूसरी डोज अब 84 से 112 दिनों के बीच लगेगी। 84 दिनों से पहले अब कोविशील्ड की सैकंड डोज नहीं लगेगी। अब तक 42 से 56 दिनों तक कोविशील्ड की सैकंड डोज लग रही थी।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिनके स्लॉट बुक हो चुके हैं, उनकी सैकंड डोज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार लग पाएगी।
डोज की अवधि बढ़ाए जाने को अलग अलग कोण से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वैक्सीन की किल्लत की वजह से यह बदलाव किया गया है। हालांकि तर्क यह भी है कि अगर किल्लत की वजह से नियम बदला गया है तो कोवैक्सीन की किल्लत नहीं है?
वहीं जानकारों का मानना है कि पहली डोज अपने समय में एंटी बॉडी बना देती है। दूसरी डोज बूस्टर की तरह है। ऐसे में उसके लिए समय देना चाहिए। इसी रिसर्च के मद्देनजर नियमों में बदलाव किया गया है। अमेरिका ने पहले ही दोनों डोज के बीच का समय बढ़ा दिया था। लेकिन सवाल यह है कि अगर ऐसा है तो फिर कोवैक्सीन की दूसरी डोज का समय क्यूं नहीं बढ़ाया गया है?
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM