10 May 2025 11:21 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन हमले कर रहा है। बीती रात भारत के 26 अलग अलग स्थानों पर ड्रोन हमले की कोशिश हुई। वहीं राजस्थान के जैसलमेर, पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जम्मू कश्मीर में हमलों से नुकसान भी हुआ। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के नापाक इरादों की हवा निकाल रही है। इस बीच बीकानेर के कालू, जैसलमेर, पंजाब सहित देश के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल व ड्रोन के टुकड़े अथवा अवशेष भी मिल रहे हैं। बीकानेर के कालू में मिसाइल का टुकड़ा मिलने की ख़बर है। शनिवार सुबह गारबदेसर रोड़ पर यह टुकड़ा मिला। इसे प्रथमदृष्टया मिसाइल का टुकड़ा माना जा रहि है।
पाकिस्तानी ड्रोन अब रिहायशी क्षेत्रों में भी हमले शुरू कर चुका है। बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर जिले में हाई अलर्ट जारी है। वहीं राजस्थान, पंजाब, गुजरात, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में जगह जगह रेड व हाई अलर्ट जारी है।
-आमजन को भी दिखानी होगी देशभक्ति: शनिवार सुबह बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। बीकानेर सीमावर्ती इलाका है। उसके अतिरिक्त यहां नाल में वायु सेना का बेस भी है। ऐसे में बीकानेर को जागरुक रहने की जरूरत है। पिछले तीन दिनों से ब्लैक आउट किया जा रहा है मगर बीकानेर के नागरिकों द्वारा जमकर लापरवाही की जा रही है। यहां बीती रात सड़कों की लाइटें तो बंद थीं मगर आमजन ने खतरा मोल लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वाहनों की लाइटें लगातार जली हुई मिली। ऐसी ही लापरवाही पंजाब के फिरोजपुर में कुछ घरों में हुई। परिणामस्वरूप बीती रात उस इलाके को ड्रोन अटैक का सामना करना पड़ा। जिस घर में लाइट जल रही थी, वहीं ड्रोन हमला हुआ। एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल भी हुए।
बीकानेर को नियमों की पालना करके देशभक्ति दिखानी होगी। ख़बरमंडी न्यूज़ हर एक बीकानेर वासी से अपील करता है कि ब्लैक आउट के समय किसी भी तरह की कोई लाइट ना जलाएं। कितनी भी इमरजेंसी हो लाइट बंद रखें, क्योंकि आपकी लापरवाही शहर को खतरे में डाल सकती है।
RELATED ARTICLES