22 July 2025 02:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तेज गति, लापरवाही व नशा करके वाहन चलाने की वजह से प्रतिदिन अनेकों सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सरकारी सिस्टम दुर्घटना नियंत्रण में लगभग नाकाम सिद्ध हो रहा है। सिस्टम का ध्यान केवल मात्र चालान की खानापूर्ति में है। बीती रात नेशनल हाइवे नंबर 11, सिखवाल होटल के पास, श्रीडूंगरगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना ने पांच परिवारों को बर्बाद कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ से बिग्गा जा रही स्विफ्ट कार खाटूश्याम जी से नापासर लौट रही स्विफ्ट डिजायर कार के इतनी भीषण टक्कर हुई कि पांच युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभयसिंहपुरा, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 21 वर्षीय कालूनाथ पुत्र बिखलनाथ सिद्ध, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 23 वर्षीय दिनेश पुत्र पेमाराम जाट, जाखासर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 26 वर्षीय मदनलाल पुत्र भंवरलाल जाट, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 22 वर्षीय मनोज पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश जाट व नापासर निवासी 35 वर्षीय मालाराम उर्फ आशीष पुत्र सत्यनारायण भार्गव के रूप में हुई है। वहीं नापासर निवासी जितेंद्र, संतोष, सूरज व लालचंद पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से दो गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि चारों के ही काफी हड्डियां टूटी बताते हैं। इन सभी के ऑपरेशन होंगे।
श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल देवाराम के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ वाली कार में सवार सभी युवकों की मौत हो गई। इनमें कालूनाथ, दिनेश व मदनलाल की मौत ऑन स्पॉट हो गई थी, जब इन्हें अस्पताल ले जाया गया तब चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज ने दौराने इलाज पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ा। वहीं नापासर वाली कार में सवार मालाराम उर्फ आशीष की मौत भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। अन्य चारों घायल नापासर निवासी बताए जा रहे हैं। मामले में मृतक मदनलाल के चाचा लूणाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रथमदृष्टया हादसे का कारण ओवरस्पीड को माना जा रहा है। कारें इतनी तेज गति में थी कि एक दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक कार टकराने के बाद 20 मीटर दूर जा गिरी। एक शव इतना बुरी तरह फंसा हुआ था कि उसे निकालने के लिए दरवाजे व कार के हिस्से कटर से काटने पड़े। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
02 August 2024 01:59 PM