09 May 2020 10:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में सफाई की ठेकेदार कंपनी आर्मोर के सुपरवाइजर व सफाईकर्मियों के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में पीड़िता ने एक और परिवाद सदर थाने में दिया बताते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विभोर गुप्ता ने मुकदमा उठवाने के लिए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ मनगढ़ंत वीडियो वायरल करवाए। इन दोनों वीडियो के माध्यम से परिवादिया को अत्यधिक चरित्रहीन बताते हुए स्त्रीलज्जा भंग की गई है। वहीं पूर्व नियोजित तरीके से अपने पक्ष में खड़ी की गई इन महिलाओं से परिवादिया के बारे में उकसाते हुए बुलवाया गया है। इसी वीडियो में महिला ने खुद यह भी कह दिया है कि ठेकेदार कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा करवाया गया मुकदमा बचाव के लिए करवाया गया है। अधिवक्ता अनिल सोनी के अनुसार यह वीडियो आपत्तिजनक भाषा में हैं, जो कि आपराधिक है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया था कि विभोर व सुपरवाइजर द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला में कोरोना वॉरियर की ड्यूटी काल की तनख्वाह काट ली गई। वहीं सुपरवाइजर प्रदीप द्वारा छेड़छाड़ की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कंपनी के विभोर गुप्ता द्वारा पैसे के बल पर सबकुछ मैनेज करने की कोशिश की जा रही है। वहीं आरोप है अन्याय का शिकार हुई महिला को न्याय दिलवाने की जगह कुछ लोग आरोपियों की मदद करने में लगे हैं।
RELATED ARTICLES
13 August 2020 11:18 PM