30 December 2020 07:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मारपीट में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर हाकम की मौत हो गई है। भुट्टों के चौराहे पर घटना को लेकर जाम लग गया है। पुलिस के अनुसार हाकम के पक्ष के लोग पथराव कर रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को जामसर के भरूं में सोलर प्लांट को लेकर सरपंच फारुख के भाई व दूसरे पक्ष में विवाद हुआ था। हाकम दूसरे पक्ष की ओर से मौके पर गया था। जिसमें वह घायल हुआ। उसे पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हाकम हिस्ट्रीशीटर था।
RELATED ARTICLES
24 November 2025 05:57 PM
26 October 2021 08:15 PM
