25 June 2021 08:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। बंगला नगर निवासी 65 वर्षीय महिला की की जांच में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने बताया कि रूटीन में वैरिएंट की जांच हेतु सैंपल भेजे जाते हैं। हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजी पुणे को ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल भेजे गए थे जिनके वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। बंगला नगर निवासी की रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया। उसे को-वैक्सीन लगाई गई थी। दूसरी डोज 12 मई को ही लग चुकी है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि होते ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा को टीम के साथ मरीज़ के घर भेजा गया। मीणा ने बताया कि सभी सदस्यों के वैरिएंट जांच हेतु सैंपल लिए गए हैं। महिला के परिवार में सबसे पहले उसका बेटा पॉजिटिव आया था। उसके बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत अन्य सदस्यों के सैंपल लिए गए, जिसमें महिला पॉजिटिव पाई गई। हालांकि वह असिंप्टमेटिक थी। महिला का पति ट्रांसपोर्ट में काम करता है। आशंका है कि उसी से यह वैरिएंट आया हो। मगर दूसरी तरफ पीड़ित परिवार कहीं आने जाने की बात से ही इंकार कर रहा है। मीणा ने बताया कि शनिवार को बंगला नगर में सैंपलिंग अभियान चलाया जाएगा।
डॉ सिरोही ने बताया कि बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का यह पहला मामला है। यह वैरिएंट प्रोटीन में बदलाव पैदा करता है। इसी वजह से इम्यूनिटी अपना काम नहीं कर पाती।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
13 April 2020 06:45 PM
