15 March 2022 05:42 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दो वर्ष बाद आई कोविड गाइडलाइन मुक्त होली को लेकर शहर भर में उत्साह का माहौल है। बाजार भी रंग, पिचकारी आदि से सजे हैं तो लोगों के भी होली खेलने की तैयारी पूरी है। इस बीच बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं से सावधानी रखने की अपील की है।
कंपनी ने अनुरोध किया है कि होलिका दहन के आसपास ट्रांसफार्मर ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। होलिका दहन की लपटों व गर्मी से ट्रांसफार्मर में आग लग सकती है। इससे किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है। बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर से दूर होलिका दहन करने का आग्रह किया है। वहीं बिजली के तारों के नीचे व खंभों के पास भी होलिका दहन ना करने का सुझाव दिया है।
कंपनी ने ट्रांसफार्मर, खंभों, तारों आदि विद्युत तंत्रों पर पानी ना फेंकने का भी अनुरोध किया है। होली पर लोग बालकनी व छत्त से गली में झांकते हैं, पानी फेंकते हैं, इसे लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी विद्युत तंत्र से पानी का संपर्क करंट का कारण बन सकता है।
कंपनी ने होली की सफाई अथवा बाद में रंगी दीवारों को साफ करने के दौरान भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है। कंपनी का कहना है कि दीवारों पर इलेक्ट्रिक बोर्ड व एमसीबी आदि लगी रहती है। पानी से दीवारों की सफाई के दौरान इनमें पानी जाने की आशंका रहती है। अगर इनमें पानी जाए तो करंट का खतरा पैदा हो जाता है।
कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सावधानी रखने की अपील की है।
RELATED ARTICLES
        				15 July 2020 11:31 PM
          
 
          