12 June 2020 04:35 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। Watch video बीकानेर में रजनीगंधा व तानसेन के व्यापारी रामदेव पान भंडार को पैसे के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। आज भंडार के प्रतिष्ठान के आगे व सामने दो लंबी कतारें ग्राहकों की लगी थी। ये ग्राहक सटे सटे खड़े हुए हैं। जबकि सरकार ने साफ गाइडलाइन दे रखी है कि किसी भी प्रतिष्ठान पर एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बेहद अनिवार्य है। लेकिन रामदेव पान भंडार की नज़रों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 की धज्जियां उड़ा रही भीड़ खड़ी है। इतना ही नहीं प्रतिष्ठान के आगे इनका ही कार्मिक व लाइन में खड़ा ग्राहक बिना मास्क पहने खड़े हैं, लेकिन भंडार पैसे बटोरने में लगा है। सवाल यह है कि अगर इनमें से कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ तो यह कोरोना कहां कहां तक फैलेगा, यह सोचना ही भयावह है। बता दें कि लॉक डाउन में भी तानसेन व रजनीगंधा की आपूर्ति चार-पांच गुना से लेकर दस गुना तक करवाई जा रही थी। ऐसे में लॉक डाउन में लूटमार का शिकार हुए ग्राहक अब कोरोना से दो दो हाथ करने को मजबूर हैं। सूत्रों का कहना है कि रामदेव पान भंडार बड़े रसूख वाला व्यापारी हैं, स्थानीय प्रशासन इनको छूने की जुर्रत तक नहीं करता। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन में भी छोटे मोटे सप्लायर ही कानून के पंजे में फंसे थे जबकि बड़ी मछली अच्छा खासा कमा गई थी। Watch video
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
18 August 2022 08:02 PM
